आक्रोश . इलाज नहीं करने का लगाया आरोप
Advertisement
नवजात की मौत के बाद हंगामा
आक्रोश . इलाज नहीं करने का लगाया आरोप बुधवार को सदर अस्पताल में पुलिस को घटना की जानकारी देती पीड़िता. सीवान : बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे महिला वार्ड में एक नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि जब बच्ची हुई, तो डॉक्टरों द्वारा नवजात बच्ची […]
बुधवार को सदर अस्पताल में पुलिस को घटना की जानकारी देती पीड़िता.
सीवान : बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे महिला वार्ड में एक नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि जब बच्ची हुई, तो डॉक्टरों द्वारा नवजात बच्ची का न तो उचित इलाज किया गया और न उसकी स्थिति गंभीर होने की बात ही बतायी गयी. वरीय अधिकारियों ने अभिभावकों को समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. हुसैनगंज थाने के रसीद चक निवासी यदुवंश मणि की पत्नी को अपराह्न करीब 1.50 बजे सामान्य प्रसव से एक बच्ची पैदा हुई. महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि बच्ची पैदा होने के बाद नहीं रोयी, तो महिला डॉक्टर ने उसे देखा. लेकिन,
इसकी जानकारी परिजनों को नहीं देने की बात स्वीकार की. थोड़ी देर बाद जब बच्ची को मृत बताया गया, तो परिजन हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इधर करीब एक सप्ताह में प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो रही है. इसका मुख्य कारण दाई व ममता द्वारा महिलाओं का प्रसव कराना बताया जा रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस बात से इनकार किया. एक सप्ताह के अंदर करीब पांच नवजात बच्चों की मौत प्रसव के बाद या प्रसव के दौरान हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement