सीवान : मंगलवार को शहर के पकड़ी के अशोक नगर मुहल्ले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गयी. इसमें प्रदेशस्तरीय नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह कुशवाहा ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से सभी लोगों ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामेंश्वर महतो के देखरेख में प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मोतीचंद्र महतो को चुना. उन्हें इस दौरान फूल माला पहना कर सभी लोगों ने स्वागत किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर तक ले जाने की जरूरत है. इस कार्य में पार्टी के तमाम कार्यकताओं को लग जाने की जरूरत है. साथ ही गांव-गांव जाकर बताने की जरूरत है कि सूबे की सरकार में लूट, अपहरण, हत्या आदि घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. सूबे की सरकार लोगों की सुरक्षा कर पाने में विफल हो रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर हम सभी ने जिले के पचरुखी प्रखंड की सुपौली पंचायत को गोद लिया.
प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा ने कहा कि 23 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष सुनीता साहू, संगठन सचिव ललन महतो, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, श्रीराम प्रसाद कुशवाहा, रामदुलार वर्मा, अजय पांडे, विनोद साह, विजय नारायण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद उपस्थित रहे.