तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव स्थित जीन बाबा स्थान के पास फखरूद्दीनपुर- तरवारा मुख्य मार्ग पर शनिवार को हथियारों से लैस नकाबपोश स्प्लेंडर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने चाड़ी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से 40 हजार रुपये व लैप-टॉप लेकर बैंक जाने के दौरान पीछे से ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूट कर दीनदयालपुर की तरफ फरार हो गये.
बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के उसुरी गांव निवासी दिलमोहम्मद अंसारी के पुत्र अख्तर हुसैन चाड़ी बाजार पर बैंक ऑ़फ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. रोज की भांति अपने घर से 40 हजार रुपये, लैपटॉप, फिंगर मशीन व बैंक का आवश्यक कागजात लेकर मोटरसाइकिल से सवार होकर चाड़ी बाजार स्थित सीएसपी जा रहा था, तभी तरवारा की तरफ से स्प्लेंडर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछा करते हुए दीनदयालपुर गांव स्थित जीन बाबा के पास धक्का मार दिया और लूटपाट कर ली़