सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के सभागार में उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह की अगुआई में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नये वर्ष की सदस्यों को शुभकामना देते हुए विकास कार्यों को तेज करने का संकल्प व्यक्त किया गया. उप विकास आयुक्त राजकुमार ने नये वर्ष की जिला पार्षदों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिले ने विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
आनेवाला वर्ष विकास के मामले में कीर्तिमान स्थापित करेगा. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने सभी कोशुभकामना देते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने की हमारी कोशिश हमेशा बनी रहेगी. समारोह में जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, राजबली मांझी, नीरज कुमार, ललन यादव, उषा बैठा, सर्वजीत सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
जिला अभियंता धनंजय मणि, डाॅ अवधेश द्विवेदी, डाॅ शंभू प्रसाद, शिवकेश्वर राम, बबलू सिंह, बादशाह सहनी, महेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.