अधिकतर पेट्रोल पंप पर स्वाइप मशीन का नहीं हो रहा है प्रयास
Advertisement
पेट्रोल पंपों पर छूट का नहीं मिल रहा लाभ
अधिकतर पेट्रोल पंप पर स्वाइप मशीन का नहीं हो रहा है प्रयास महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर कैशलेस यानी कार्ड से ईंधन के भुगतान पर 0.75 फीसदी छूट योजना के लागू होने के बाद भी ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि क्षेत्र में संचालित […]
महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर कैशलेस यानी कार्ड से ईंधन के भुगतान पर 0.75 फीसदी छूट योजना के लागू होने के बाद भी ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि क्षेत्र में संचालित अधिकतर पेट्रोल पंप पर स्वाइप मशीन का नहीं होना बताया जाता है. जहां मशीनें लगी हैं, वहां भी लोगों में भुगतान लेने में आना-कानी की जा रही है.
कैसे मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक, ईंधन पर डिजिटल भुगतान पर 0.75 फीसदी की छूट ऑयल कंपनियां कैश बैक के रूप में देंगी. पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेमेंट पर पूरे पैसे लिये जायेंगे. तीन दिनों के अंदर छूट का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में पहुंच जायेगा.
क्या कहते हैं ग्राहक
देखिये सरकार ने कैशलेस व्यवस्था करने का आदेश पेट्रोल पंप वालों के लिए कर दिया. लेकिन उसके अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं करने से सब हवा-हवाई साबित हो रहा है.
शैलेश कुमार,धोबवलिया
मोदी सरकार द्वारा कैशलेस को बढ़ावा देना सराहनीय है. देशहित में लिये गये फैसले की जितनी तारीफ की जाये, कम है. कैशलेस व्यवस्था में एक हजार रुपये के पेट्रोल की खरीदारी पर 7 रुपये 50 पैसा की बचत होगी.
प्रो. सुबोध सिंह, महाराजगंज
अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश पेट्रोल पंप पर स्वाईप मशीन नहीं है. इससे मिलनेवाली छूट से ग्राहक वंचित हो रहे हैं. भले ही दो रोज बाद सब्सिडी खाते में जायेगी. परंतु, लाभ तो मिलेगा.
अमरेंद्र कुमार राठौर,मोहन बाजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement