सीवान : मोहम्मद साहेब के जन्मदिन के अवसर पर परफेक्ट विजन के तत्वावधान में मंडल कारा में माताओं के शिशुओं व अन्य जरूरतमंद बंदियों के बीच गरम वस्त्रों, किताब, कॉपी, पेंसिल, कलम, इरेजर, चप्पल आदि आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काराधीक्षक विधु भारद्वाज ने कहा कि तेजी से गिर रहे पारा के चलते इन शिशुओं को काफी परेशानी बढ़ गयी थी. इसी तरह 70 तरुण बंदियों के कारा में आने के कारण पठन-पाठन सामग्री
के अभाव में इनका अध्ययन प्रभावित हो गया था. इन दोनों तरह के आयु वर्गों में अति आवश्यक सामग्रियों के वितरण होने से ठंड से राहत तो मिलेगी ही, इनका भविष्य भी उज्जवल हो सकेगा. डीसीपीओ दिबेश कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की अमूल्य संपत्ति हैं. इनकी रक्षा व सहयोग के लिए हर सामर्थ्यवान व्यक्ति व संगठन को आगे आना चाहिए. इस अवसर पर सचिव मनोज मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता देवकांत मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, हाजी अख्तर, जलालुद्दीन नाइस व काराकर्मी उपस्थित हुए.