21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का नंबर कब तक रद्द है

14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी 15107 छपरा-मथुरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी 15108 मथुरा-छपरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी 15105 छपरा-गोरखपुर 17 दिसंबर से 15 जनवरी 15106 गोरखपुर-छपरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी 12561 जयनगर-दिल्ली प्रत्येक गुरुवार 12562 दिल्ली-जयनगर प्रत्येक शुक्रवार 15203 बरौनी-लखनऊ प्रत्येक […]

14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी

14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी
15107 छपरा-मथुरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी
15108 मथुरा-छपरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी
15105 छपरा-गोरखपुर 17 दिसंबर से 15 जनवरी
15106 गोरखपुर-छपरा 17 दिसंबर से 15 जनवरी
12561 जयनगर-दिल्ली प्रत्येक गुरुवार
12562 दिल्ली-जयनगर प्रत्येक शुक्रवार
15203 बरौनी-लखनऊ प्रत्येक मंगलवार
15204 लखनऊ-बरौनी प्रत्येक शुक्रवार
15209 जनसेवा एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार
15210 जनसेवा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार
51 घंटे लेट से पहुंची शहीद एक्सप्रेस
सीवान : घने कुहासे के कारण रेल ने दर्जनों सवारी व लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द तो किया, लेकिन इससे रेल यात्रियों की ट्रेनों के लेट चलने की शिकायत दूर नहीं हुई. घने कुहासे में रेल द्वारा नयी तकनीकी के तहत फॉग डिवाइस मशीन से ट्रेनों का परिचालन करने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है. रविवार को अमृतसर से जयनगर को जाने वाली 14674 शहीद एक्सप्रेस 51 घंटे व डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली 15909 अवध-असम एक्सप्रेस करीब 22 घंटे विलंब से सीवान पहुंची.
जयनगर से अमृतसर को जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस 30 घंटे, 12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस साढ़े ग्यारह घंटा, 15621 जनसाधारण एक्सप्रेस सात घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 18 घंटा, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 16 घंटा विलंब से सीवान पहुंची. वहीं, सवारी गाड़ियों का हाल तो इससे भी बुरा है.
पूछताछ काउंटर से न तो एक्सप्रेस और न तो सवारी गड़ियों के आने व जाने का सही समय की जानकारी नहीं मिल पा रही है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण सीवान जंकशन का यात्री प्रतीक्षालय यात्रियों से पटा रह रहा है.
ट्रेनों के लेट से चलने से बेहाल हुए यात्री
कुहासे के आगे बेकार हुई रेलवे की नयी तकनीक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें