21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलायेगा माले

आर्थिक आपातकाल के कारण दूसरे प्रदेशों से लौट रहे हैं मजदूर नोटबंदी से न तो भ्रष्टाचार कम होगा और न काला धन मिलेगा सीवान : शहर के मौलाना मजहरुल हक बस पड़ाव के मुसाफिर खाने में रविवार को भाकपा माले के प्रतिनिधियों के एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में सभी जनप्रतिनिधियों ने केंद्र […]

आर्थिक आपातकाल के कारण दूसरे प्रदेशों से लौट रहे हैं मजदूर

नोटबंदी से न तो भ्रष्टाचार कम होगा और न काला धन मिलेगा
सीवान : शहर के मौलाना मजहरुल हक बस पड़ाव के मुसाफिर खाने में रविवार को भाकपा माले के प्रतिनिधियों के एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में सभी जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ दिसंबर महीने भर पोल खोल, हल्ला बोल अभियान चलाने का निर्णय लिया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने नोटबंदी को महज एक दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि इससे न तो भ्रष्टाचार कम होगा और न ही कालाधन मिलेगा. द्वय नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कालाधन रखने वालों को नरेंद मोदी ने खुद आधा-आधा देकर काला धन को सफेद करने का रास्ता बता दिया है. करीब 225 करोड़ रुपये बिरला व माल्या की कर्ज माफी सरकार ने कर ली है.
नेताओं ने कहा कि वित्तमंत्री कैशलेस सोसाइटी की बात कर रहे हैं. यहां 46 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते ही नहीं हैं. देश में करीब 62 प्रतिशत लोग मोबाइल ऑपरेट करना नहीं जानते हैं. सरकार ने जन-धन योजना के तहत गरीबों के खाते तो खुलवाये, लेकिन उसमें आज तक एक पैसा भी नहीं आया. द्वय नेताओं ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक के गवर्नर की स्वायत्तता समाप्त हो गयी है. देश में न तो कोई सरकार है और न मंत्रिमंडल. सारा फैसला एक आदमी ले रहा है. आर्थिक आपातकाल के कारण दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी मजदूर वापस अपने घर को लौटने को मजबूर हैं. नोटबंदी के कारण किसान परेशान हैं. इस मौके पर सोहिला गुप्ता, योगेंद्र यादव, हंसनाथ राम, बच्चा प्रसाद कुशवाहा, रमेश प्रसाद, जयशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता देवेंद्र राम ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें