18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 घंटे विलंब से गुजरी ग्वालियर-बरौनी मेल

सीवान : सोमवार को भी अधिकतर ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान रहे. बरौनी की ओर जानेवाली ग्वालियर मेल एक दिन बाद 31 घंटे विलंब से गुजरी. वहीं, अप लिच्छवी एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन विलंबित रही. मौसम की मार के साथ ही अप व डाउन रेंज की ट्रेन इंटरलॉकिंग के कारण भी लेट चल […]

सीवान : सोमवार को भी अधिकतर ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान रहे. बरौनी की ओर जानेवाली ग्वालियर मेल एक दिन बाद 31 घंटे विलंब से गुजरी. वहीं, अप लिच्छवी एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन विलंबित रही. मौसम की मार के साथ ही अप व डाउन रेंज की ट्रेन इंटरलॉकिंग के कारण भी लेट चल रही हैं. पिछले 10 दिनों से ट्रेनें लगातार विलंब से चल रही हैं. हाजीपुर व दीनदयालु स्टेशनों के बीच तथा डाउन कानपुर के समीप इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है

. इससे ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. सोमवार को हाजीपुर की तरफ से आनेवाली वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे लेट से गयी. सीतामढ़ी से आनेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस शाम पांच बजे तक नहीं चली थी. जनसेवा एक्सप्रेस पांच घंटे व मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से गयी.

उधर, गोरखपुर की तरफ से डाउन रेंज की जनसेवा एक्सप्रेस दस घंटा, डाउन 12524 छह घंटे, डाउन 12554 वैशाली एक्सप्रेस 6 घंटा, डाउन 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस पंद्रह घंटा विलंब से गुजरी. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमी रही. ट्रेन के लिए यात्री पूरी रात स्टेशन पर ही गुजारने को मजबूर हो रहे हैं.

ट्रेनों के आवाजाही की सही सूचना नहीं मिलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें