23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी गिरा पारा. सप्ताह भर एक जैसा रहेगा तापमान

सीवान : रविवार को तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही बढ़ी कनकनी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर अधिकांश समय तक वीरानगी छायी रही. उधर, साप्ताहिक बंदी के बाद भी ठंड का असर गरम कपड़ों की दुकानों पर दिखा. गरम कपड़ों की मांग बढ़ने के साथ ही शहर की चंद खुली […]

सीवान : रविवार को तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही बढ़ी कनकनी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर अधिकांश समय तक वीरानगी छायी रही. उधर, साप्ताहिक बंदी के बाद भी ठंड का असर गरम कपड़ों की दुकानों पर दिखा. गरम कपड़ों की मांग बढ़ने के साथ ही शहर की चंद खुली दुकानों पर भी ग्राहकों की अधिक भीड़ रही.

अन्य दिनों के बजाय कोहरे का असर नहीं दिखा, लेकिन आद्रता बढ़ने से गलन ने लोगों को परेशान किया. रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण अन्य दिनों के बजाय चहल-पहल कम रहती है, पर मौसम की कर्फ्यू ने सड़कों को और वीरान बना दिया. शहर के जिन रास्तों में हर दिन जाम लगा रहता है, वह सड़क खाली रही. अगले एक सप्ताह में मौसम विभाग के मुताबिक 9 व 10 दिसंबर को आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है.

13 घंटे लेट गुजरी सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
मौसम की मार का असर अब ट्रेनों पर भी दिखने लगा है. हर दिन लंबी दूरी की ट्रेन पांच से बीस घंटे विलंब तक पहुंच रही है. इसमें सबसे अधिक गोरखपुर की ओर जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से आठ घंटे विलंब से गुजरीं. दरभंगा से आनंद बिहार तक जानेवाली अप 82535 सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 घंटे लेट गयी. उधर गोरखपुर से भी आनेवाली ट्रेनों का यही हाल रहा. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे लेट गुजरी. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को पूरी रात प्लेटफाॅर्म पर ही गुजारनी पड़ रही है.
अलाव जलाने की उठने लगी मांग
गरम कपड़े की दुकान पर लगी ग्राहकों की भीड़.
अलाव का इंतजाम नहीं होने से परेशानी
ठंड के दस्तक देने के साथ ही अलाव जलाने की मांग भी उठने लगी है. गरीब बस्तियों में अलाव नहीं जलने से जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. शहर व कस्बों के प्रमुख चौराहों पर लोग अपने स्वयं के इंतजाम से कई जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि अब तक अलाव नहीं जलाये जा रहे हैं.
पूर्व में इस समय तक अलाव जलने लगता था. सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है.
साप्ताहिक अनुमानित तापमान (डिग्री से़ )
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
4 दिसंबर 25 15
5 दिसंबर 25 14
6 दिसंबर 26 14
7 दिसंबर 25 15
8 दिसंबर 26 16
9 दिसंबर 26 17
10 दिसंबर 26 18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें