महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य गेट के समीप एक ट्रक चालक ने 12 वर्षीय साइकिल चालक किशोर को रौंद दिया. आस-पड़ोस के लोगों ने किशोर को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया. जख्मी किशोर सुशांत कुमार महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र है.
पुलिस ने ट्रक नंबर जेएच 12 सी 9307 को अपने कब्जे में कर लिया है. बताया जाता है कि करसौत निवासी शैलेश कुमार अपनी बाइक से अपोजिट दिशा से रहा था. ट्रक व बाइक दोनों तेज गति में थे. एक-दूसरे को बचाने में साइकिल पर सवार किशोर ट्रक की चपेट में आ गया. चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. इसकी प्राथमिकी किशोर के पिता के बयान पर दर्ज की गयी है.