सीवान : सेवा स्थायी करने संबंधी अपनी मांगों के समर्थन में कृषि समन्वयक शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इधर, इन कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग के कई काम बाधित हो गये. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने बताया कि कृषि समन्वयकों के हड़ताल में रहने के कारण सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाएं प्रभावित हो गयी हैं.
उन्होंने कहा कि समन्वयकों ने एक स्वर से कहा कि जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी. विदित हो कि बिहार कृषि समन्वयक संघ के अाह्वान पर 18 नवंबर से जिले के सभी कृषि समन्वयक हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे मिट्टी जांच, नमूना संग्रह कार्य, फसल जांच, कटनी तथा अन्य कार्य बाधित हो गये हैं.