Advertisement
19 बस्तियों में 4.32 करोड़ खर्च कर होगी जलापूर्ति
सात निश्चय . हर घर नल जल योजना के तहत शुरू हुआ कार्य सौर ऊर्जा से संचालित होगा पेयजल आपूर्ति के लिए बना नलकूप सीवान : हर घर नल जल योजना के तहत जिले सभी प्रखंडों में एक-एक सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना शुरू की गयी है. इस योजना के तहत महादलित बस्ती में […]
सात निश्चय . हर घर नल जल योजना के तहत शुरू हुआ कार्य
सौर ऊर्जा से संचालित होगा पेयजल आपूर्ति के लिए बना नलकूप
सीवान : हर घर नल जल योजना के तहत जिले सभी प्रखंडों में एक-एक सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना शुरू की गयी है. इस योजना के तहत महादलित बस्ती में ट्यूबवेल के सहारे पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इसके तहत सिसवन प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंडों में निर्माण के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर नल जल योजना की शुरुआत की गयी है.
योजना के तहत लोगों को पेयजल मुहैया कराना है. इसके प्रथम चरण में प्रत्येक प्रखंड के एक-एक महादलित बस्ती में सोलर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना शुरू करने के लिए सरकार ने 4 करोड़ 32 लाख 91 हजार 500 रुपये की कार्य योजना तय की है. योजना के तहत चयनित स्थानों पर ट्यूबवेल बनाये जायेंगे, जिससे एक सौ से डेढ़ सौ परिवारों के बीच वाटर सप्लाइ की जायेगी. हाल यह है कि प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों के महादलित बस्ती में निर्माण भी शुरू हो गया है. इसमें सीवान सदर प्रखंड के बलेथा, बसंतपुर प्रखंड के बलथरा, दरौंदा प्रखंड के बगौरा व बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली गांव के महादलित बस्ती में ट्यूबवेल बनाने का कार्य शुरू हो गया है.जबकि सिसवन प्रखंड को छोड़ अन्य क्षेत्र में ट्यूबवेल निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है.
इसके तहत गुठनी प्रखंड के तड़का, महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा, जीरादेई प्रखंड के हरपुर, दरौली प्रखंड के विश्वनिया, लकड़ीनबीगंज के बाला, हुसैनगंज प्रखंड बड़रम, हसनपुरा प्रखंड के तेलकथु, पचरूखी प्रखंड के पचरूखी गांव, आंदर प्रखंड के भवराजपुर, मैरवा प्रखंड के इंगलीस, भगवानपुर हाट प्रखंड के भगवानपुर गांव, रघुनाथपुर प्रखंड के गोन्हरिया, नवतन प्रखंड के खाप बनकट गांव के महादलित बस्ती में सोलर चालित मिली जलापूर्ति योजना के लिए ट्यूबवेल का निर्माण किया जा रहा है.
सीओ सिसवन को जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आदेश : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत संचालित कार्यक्रम प्राथमिकता में है.जिसके तहत मिनी जलापूर्ति योजना के तहत सिसवन प्रखंड में जमीन की तलाश की जा रही है. इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सीवान कार्यालय ने कई बार सीओ सिसवन को पत्र लिख कर इसके लिए अनुरोध किया है. हालांकि तीन माह बाद भी जमीन नहीं मिल पाया है.
आज मिनी जलापूर्ति योजना का प्रस्तुत होगा मॉडल
जिला स्थापना दिवस पर शनिवार को शहर के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इसमें लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सीवान द्वारा मिनी जलापूर्ति योजना के तहत बनाये जानेवाले ट्यूबवेल का मॉडल प्रस्तुत किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी को विभागीय अधिकारियों ने अंतिम रूप दिया.
प्रखंड निर्माण स्थल
दरौंदा बगौरा
सीवान सदर बलेथा
गुठनी तड़का
महाराजगंज कसदेवरा
जीरादेई हरपुर
बड़हरिया राछोपाली
बसंतपुर बलथरा
दरौली विश्वनिया
लकड़ी नबीगंज बाला
हसनपुरा तेलकथु
पचरूखी पचरूखी
आंदर भवराजपुर
मैरवा इंग्लिश
भगवानपुर हाट भगवानपुर हाट
रघुनाथपुर गोन्हरिया
नवतन खाप बनकट
जल्द ही शुरू होगा ट्यूबवेल का निर्माण कार्य
जिले के चार प्रखंडों में कार्य शुरू हो गया है. शेष प्रखंड क्षेत्र के महादलित बस्ती में जल्द ही ट्यूबवेल के निर्माण शुरू हो जायेंगे. सिसवन प्रखंड में अभी जमीन चयनित नहीं किया जा सका है. निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी स्थानों पर ट्यूबवेल का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.
शमी अख्तर, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement