Advertisement
विधायक ने स्वच्छता अभियान में अनियमितता की खोली पोल
तीन प्रखंडों में शौचालय बनाये बिना ही भुगतान कराने का लगाया अारोप सीवान : गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रखंड़ गोरेयाकोठी,बसंतपुर,लकड़ीनबीगंज प्रखंड़ के तीन पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए वर्ष 2010 के बाद सिसई,कुमकुम पुर व पडौली चयनित किया गया था.ताकि पंचायत के लोग खुले में शौच न जाये.और […]
तीन प्रखंडों में शौचालय बनाये बिना ही भुगतान कराने का लगाया अारोप
सीवान : गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रखंड़ गोरेयाकोठी,बसंतपुर,लकड़ीनबीगंज प्रखंड़ के तीन पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए वर्ष 2010 के बाद सिसई,कुमकुम पुर व पडौली चयनित किया गया था.ताकि पंचायत के लोग खुले में शौच न जाये.और सभी के घरों में शौचालय हो.इसके के निर्माण के लिए विभाग एंजीओं को जिम्मा दिया गया था.अब विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने स्वच्छता अभियान में गड़बड़झाला की पोल खोलते हुए मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री से शिकायत किये है.उन्होने कहा है कि इन पंचायतों मे कागज पर ही शौचालय बनाकर राशि की उठाव किया गया है.साथ कुछ घरों में बना भी है तो वह अधुरा है.इसके शिकायत जिलाधिकारी,डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों से भी किया गया है लेकिन आज तक कोई करवाई नही किया गया है.
इसके अलवा विधानसभा व जिलास्तरीय बैठक में भी उठाया जा चुका है.इधर सदन मे मामला उठने के बाद विभागीय मंत्री ने प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगा है.मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से शिकायत करने के बाद दोनो ने विधायक को जल्द से जल्द जांच करवा कर करवाई करने का अश्वासन दिया है.विधायक श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी को बारबार पत्र लिखने के बाद भी उनके द्वारा आजतक कोई करवाई नही किया गया.साथ ही मौखिक सुचना भी दिया गया है.उन्होने कहा कि सरकार की सोच है कि पंचायत खुले में शौच मुक्त हो.लेकिन यहां के अधिकारी इसपर नजर नही रख रहे है.सरकार का निर्देश है कि एक बार जिसके यहा शौचालय का निर्माण हो गया है उसके बाद वहा नही बनेगा.तो किस तरह जिला प्रशासन जिनका कागज पर ही शौचालय बना है.उनके घर शौचालय बनवा पायेगा.
क्या कहते है अधिकारी
इस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच कराया जायेगा.अगल मामला सही पया गया तो करवाई किया जायेगा.जल्द ही टीम का गठन कर दिया जायेगा.
राज कुमार डीडीसी सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement