जीरादेई : प्रखंड के भरौली पंचायत के लाभुकों ने राशन- केरोसिन के वितरण में डीलरों द्वारा की जा रही धांधली के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन किया. इनका आरोप था कि विगत दो माह से राशन- केरोसिन नहीं मिल रहा है. स्थानीय मुखिया नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एमओ ऑफिस का घेराव करने के लिए दोपहर बाद पहुंचे, तब तक एमओ रवींद्र राय निकल गये थे. लोगों ने एमओ ऑफिस पर जम कर हंगामा किया.
मुखिया श्री सिंह ने आरोप लगाया कि एमओ की मिलीभगत से पंचायत के डीलर दो माह से राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया है. ग्रामीण सोनू कुमार, रामप्रवेश राम, खुदी राम, अशोक साह, विकास यादव, मोनू यादव, कलावती देवी, सुगिया कुंवर, सरोज सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के डीलर की मनमानी से और एमओ की मिलीभगत से हमलोगों को दो माह से राशन और केरोसिन नहीं मिला है.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा दोषी डीलर पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम लोग डीएम ऑफिस पर भूख- हड़ताल करेंगे. एमओ रवींद्र राय ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया. साथ ही कहा कि जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.