सीवान : सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं का सच जानने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकल रहे हैं. इसके तहत उनके निश्चय यात्रा पर जिले में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए अफसर तैयारी में जुटे हैं. जिला परामर्श केंद्र पर आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की खराब प्रगति है. अब तक ऑन लाइन आवेदन 194 हुए हैं, लेकिन एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है. सबसे अधिक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 8030 आवेदन ऑन लाइन आये हैं. सत्यापन के लिए 3767 आवेदकों को बुलाया गया, जिसमें 329 आवेदन स्वीकृत हुए हैं.
Advertisement
मुख्यमंत्री के दौरे को ले अफसर सक्रिय
सीवान : सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं का सच जानने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकल रहे हैं. इसके तहत उनके निश्चय यात्रा पर जिले में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए अफसर तैयारी में जुटे हैं. जिला परामर्श केंद्र पर आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम […]
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 2337 ऑल लाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. जांच के बाद 148 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. घर-घर बिजली लगातार योजना के तहत बिजली से वंचित गांवों का सर्वे कराया गया. मॉडल के रूप में सदर प्रखंड की बलेथा पंचायत को पूर्ण विद्युतीकृत की श्रेणी में शामिल किये जाने का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है. आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर संतोषजनक प्रगति के लिए हर संभव कार्य किये जा रहे हैं.
कन्हैया राम ,जिला योजना पदाधिकारी,सीवान फोटो 03कन्हैया राम, जिला योजना पदाधिकारी,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement