फजीहत . ट्रेनों के विलंब से यात्री परेशान
Advertisement
ग्वालियर-बरौनी रद्द यात्रियों की बढ़ी परेशानी
फजीहत . ट्रेनों के विलंब से यात्री परेशान ट्रेन का इंतजार करते यात्री . दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान छपरा रेल खंड स्थित दरौंदा जंकशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी रद्द होने से बरौनी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार की अहले सुबह विभिन्न क्षेत्र […]
ट्रेन का इंतजार करते यात्री .
दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान छपरा रेल खंड स्थित दरौंदा जंकशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी रद्द होने से बरौनी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार की अहले सुबह विभिन्न क्षेत्र से दरौदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे. जब यात्रियों ने गाड़ी की स्थिति जानने के लिए दरौंदा स्टेशन मास्टर के पास गये तो पता चला कि गाड़ी तो रद्द है. यात्रियों ने बताया कि दरौंदा जंकशन पर पूछताछ नहीं है
.कई गाड़ियों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14006 लिछच्वी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 55020 सवारी गाड़ी , भटनी-छपरा गाड़ी सहित करीब आधा दर्जन गाड़ियों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है .जबकि दो पहर तक सूचना पट पर लिछच्वी एक्सप्रेस ट्रेन की सात घंटे तक लेट से आने की सूचना लिखी गयी थी. स्टेशन मास्टर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कुहासे के कारण ट्रेन लेट से चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement