Advertisement
दोहरे हत्याकांड के मामले में कोर्ट नहीं पहुंचे विधायक
सीवान. दोहरे हत्याकांड के आरोपित भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष नहीं पेश हुए. मंडल काराधीक्षक ने पत्र द्वारा कोर्ट को सूचित किया कि दरौली विधायक श्री राम विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पटना गये हैं. इसके चलते उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया जा सकता है. […]
सीवान. दोहरे हत्याकांड के आरोपित भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष नहीं पेश हुए. मंडल काराधीक्षक ने पत्र द्वारा कोर्ट को सूचित किया कि दरौली विधायक श्री राम विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पटना गये हैं. इसके चलते उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया जा सकता है.
वहीं भाकपा माले नेता अमरजीत कुशवाहा जेल से कोर्ट में उपस्थित हुए. इस मामले दौरा सुपुर्दगी के लिए 5 दिसंबर की तिथि कोर्ट द्वारा तय की गयी है. मालूम हो कि गुठनी थाना के चील्हमारवा गांव में हुई गोलीबारी में बेलौर गांव के अमर सिंह के पुत्र राजनारायण सिंह उ़र्फ राजू सिंह व सोहगरा गांव के मुकेश सिंह की मौत हो गयी थी. वहीं, घनश्याम मिश्र जख्मी हो गये थे. अमर सिंह के बयान पर 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement