बड़हरिया : चेहलुम के जुलूस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन चौक-चौबंद है. विदित हो कि पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन के फिर से जेल भेजे जाने से नाराज अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का अखाड़ा नहीं निकाला था. लेकिन, इस बार चेहलुम के जुलूस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
बताया जाता है कि मुहर्रम का अखाड़ा नहीं निकालने का कसर इस चेहलुम के जुलूस में निकलेगा. मुर्गिया टोले के लाइसेंसधारी शर्फुद्दीन खान व डब्ल्यू खान ने बताया कि मुर्गिया टोला, शफी छपरा, लौवान, माधोपुर, छक्का टोला, तेतहली, बड़हरिया, अटखंभा, हबीबपुर, रानीपुर सहित दर्जनों मुसलिम बहुल गांवों से चेहलुम का जुलूस प्रखंड के ऐतिहासिक करबला बाजार करबला में सोमवार की शाम को पहुंचेगा. शांति समिति की बैठक के दौरान अल्पसंखयक समुदाय के लोगों ने पुलिस को जुलूस के बड़ा होने की जानकारी दे दी थी. बैठक में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी थी. इसे देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिसिया व्यवस्था की है.