सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के शादीकपुर खांव टोला गांव के शिवनंदन यादव के पुत्र राजीव कुमार यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 6वां रैंक लाकर जिला व प्रखंड का नाम रोशन किया है. उन्हें सहायक अभियोजन पदाधिकारी का पद मिला है. उनके इस पद पर चयन होने से परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.
उन्होंने बताया कि 20 वर्षों से लगातार परिश्रम करने के बाद सफलता मिली है. प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में इनका कहना है कि ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने व लक्ष्य को निर्धारित कर चलने में सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी.