मृतक के रोते-बिलखते परिजन.
Advertisement
सड़क पर खड़े डंपर में मारी ठोकर, बाइक सवार मरा
मृतक के रोते-बिलखते परिजन. हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 स्थित रजनपुरा शिव मंदिर के समीप बुधवार की संध्या आठ बजे सड़क किनारे खड़े डंपर में बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इसके बाद बाइक सवार 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान एमएच नगर थाने के कबिलपुरा […]
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 स्थित रजनपुरा शिव मंदिर के समीप बुधवार की संध्या आठ बजे सड़क किनारे खड़े डंपर में बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इसके बाद बाइक सवार 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान एमएच नगर थाने के कबिलपुरा गांव निवासी राम एकबाल यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी राम एकबाल यादव मधवापुर स्थित अपने एक रिश्तेदार वकील यादव के यहां तिलक समारोह में न्योता कर बाइक से घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में सड़क पर पहले से खड़े डंपर में पीछे से ठोकर मार दी, जहां रॉड उनकी आंख में घुस गयी,
इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने परिजनों की सहमति के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम किये ही सौंप दिया. मृतक राम एकबाल यादव बीते पंचायत चुनाव में पियाउर से मुखिया का चुनाव लड़ा था, जो छठे स्थान पर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कबिलपुरा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगे. मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है. उधर, घटना के बाद डंपर रात में ड्राइवर लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement