बनियापुर : क स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और सरकार के प्रयास के बाद भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में मिनरल वाटर प्लांट की स्थापना एक सराहनीय कदम है. उक्त बातें पूर्व सांसद व राजद नेता प्रभुनाथ सिंह ने प्रखंड मुख्यालय के नवनिर्मित यूनिक जल प्रहरी केंद्र का उद्घाटन के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहीं.
पूर्व सांसद ने जल को जीवन बताते हुए कहा कि दूषित जल से आज लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. प्लांट के व्यवस्थापक उपेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी स्थापना सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी है. मौके पर अलीउर रहमान, वीरेंद्र सिंह बाबा, कृष्ण मोहन सिंह, जिआउर रहमान, अर्जुन प्रसाद, द्विवेश मिश्रा, ज्ञानु श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पप्पू, धनबीर सिंह, छोटे ओझा सहित ग्रामीण मौजूद थे.