Advertisement
चिमनी के गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत
हादसा . छठ की तैयारी रह गयी अधूरी, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल दरौली : थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव में रविवार को चिमनी के गड्ढे मे डूबने से 14 वषीय एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दरौली थाने में कार्यरत कृष्णपाली निवासी चौकीदार रामउग्रह पासवान का इकलौता पुत्र […]
हादसा . छठ की तैयारी रह गयी अधूरी, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
दरौली : थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव में रविवार को चिमनी के गड्ढे मे डूबने से 14 वषीय एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दरौली थाने में कार्यरत कृष्णपाली निवासी चौकीदार रामउग्रह पासवान का इकलौता पुत्र श्याम बाबु पासवान दीपावली की छुट्टी में घर आया था़
घर से साइकिल से निकला व कुछ ही देर के बाद पता चला कि वो डूब गया़ खबर मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण गांव के दक्षिण चिमनी के पहुंचे जहां गड्ढे में डूबा था़ गड्ढे से निकाल से दरौली पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़
परिजनों ने बताया कि उक्त छात्र मैरवा के सेजीवीएस रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था़ वह कक्षा आठ का छात्र था़ घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ इस घटना के बाद चौकीदार के तीन पुत्री व एक पुत्र में से अब तीन पुत्रियों के पिता बच गये है़ मां उर्मिला देवी व तीनों बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है़ घर के सदस्य और ग्रामीण छठ को लेकर घाट जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी यह सूचना मिली.
सूचना मिलते ही सभी तैयारी अाधी-अधूरी ही रह गयी. गांव में मौत के बाद सभी लोग शोक में डूब गये.
रघुनाथपुर : घर की माली हालत सुधारने के उद्देश्य से कर्ज लेकर वतन से दूर रोजी-रोटी के चक्कर में गये मजदूर की मौत ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया है़ ये घटना है रघुनाथपुर थाने के नरहन गांव की, जहां स्व़ बृजमोहन सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह महज 10 माह ही पूर्व वतन को छोड़ दुबई के अाबूधाबी गया था़ जाने के पहले मन में अपने से दो बड़ी बहनों की शादी व घर की माली हाली सुधारने की इच्छा थी़
पर, शायद ये ऊपर वाले को मंजूर नहीं था. अजीत अपने लक्ष्य तक तो नहीं पहुंच सका, पर ऊपर वाले ने अपने पास जरूर बुला लिया, जिससे परिवार के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा. पिता जी डेढ़ वर्ष पूर्व ही दुनिया छोड़ चले, मां हमेशा बीमार रहती है़ एक बड़ा भाई है, जो घर पर ही रहता है. दो बड़ी बहनों की शादी का बोझ अजीत के ऊपर ही था़ ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस परिवार क्या गुजरी होगी, जब ये खबर मिली कि उस घर का इकलौता कमाऊ सदस्य चल बसा. घटना शनिवार की है़
सुबह करीब पांच बजे सुबह मे जैसे ही दूरभाष के जरिये परिजनों को ये सूचना मिली की अजीत अब दुनिया में नही है, इसके साथ घर मे चीख पुकार मच गया. साथ ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. अपने बेटी की मौत की खबर सुन मां शकुंतला देवी की हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गयी है़ वो पहले से ही बीमार चल रही है़ शकुंतला देवी का इलाज आंदर के किसी निजी चिकित्सालय में चल रहा था़ हालांकि मौत के कारण परिजनों द्वारा पता नहीं चल सका़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement