दरौंदा़ : अस्ताचलगामी गामी व नवोदित सूर्य की उपासना का पर्व छठ सामाजिक समरसता का संदेश देता है. इस पर्व के दौरान अमीरी-गरीबी के भेद मिट जाते हैं. यह बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह ने शुक्रवार को दरौंदा, सिसवन व हसनपुरा प्रखंड के दर्जन भर छठ घाटों का भ्रमण के दौरान कही़ं विधायक कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील प्रसाद कुशवाहा के साथ बगौरा,
दरौंदा, भीखाबांध, जलालपुर, बखरी, उबधी, मधवापुर, रजनपुरा, खाजेपुर, सिसवाकला आदि गांवों के छठ घाटों का दौरा कर सफाई व घाट निर्माण कार्याें की तैयारी का जायजा लिया़ उन्होंने बगौरा गांव में छठ घाट की सफाई में लगे युवाओं की सराहना की़