18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में कई दवाएं हुईं खत्म

सीवान : अब जैसे-जैसे मौसम में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में मरीजों के ओपीडी में इलाज के लिए भीड़ उमड़ रही है. इस बदलते मौसम के मिजाज सें संक्रामक बीमारियों का हमला बढ़ गया हैं. लोग इस सीजन में सबसे अधिक वायरल फीवर व खांसी सें ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल […]

सीवान : अब जैसे-जैसे मौसम में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में मरीजों के ओपीडी में इलाज के लिए भीड़ उमड़ रही है. इस बदलते मौसम के मिजाज सें संक्रामक बीमारियों का हमला बढ़ गया हैं. लोग इस सीजन में सबसे अधिक वायरल फीवर व खांसी सें ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल में दवा नहीं होने से लोगों को ज्यादातर दवाएं बाहर से लेनी पड़ रही हैं.सदर अस्पताल में इंडोर एवं ओपीडी को मिला कर कुल 112 तरह की दवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

लेकिन अभी अधिकांश दवाएं खत्म हो गयी हैं. इससे लोगों को महंगी दर पर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. पहले जहां 600 से 700 मरीज अस्पताल आ रहे थे तो अब 1000 से 1200 तक मरीज पहुंच रहे.

बदलते मौसम में बचाव की जरूरत : बदलते मौसम में बचाव की जरूत है. इस मौसम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि लोग बीमार पड़ रहे हैं. डाॅ मुकेश कुमार बताते हैं कि इस मौसम में मरीज के वायरल बुखार होने पर माथे पर पट्टी देने के साथ ही पूरे शरीर को पानी में कपड़ा भिंगोकर पोछ देना चाहिए. साथ ही पारासिटामोल के अलावा कोई भी दवा बिना डाॅक्टर की सलाह न दें.
लोग बाहर से ले रहे हैं दवाएं
बदले मौसम में संक्रामक बीमारियों का हमला, विभाग लापरवाह
खांसी की दवा भी है खत्म, रोज आ रहे 1000 से 1200 तक मरीज
बढ़ी है मरीजों की संख्या
इधर, मौसम में बदलाव होने से मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ी है. यहां तेज बुखार, खांसी व जुकाम होना, जोड़ों में दर्द व सूजन होना आदी के मरीज पहुच रहे हैं. जो दवाएं खत्म हो गयी हैं, वह जल्द आ जायेंगी.
डाॅ एमके आलम, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें