23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलयात्रियों को किया जा रहा जागरूक

सीवान : दीपावली व लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर दूसरे प्रदेशों में काम करने गये लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. इन दिनों ट्रेनों व प्लेटफाॅर्मों पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जो सफर कर रहे यात्रियों को नशा-खिला कर लूट लेते हैं. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए […]

सीवान : दीपावली व लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर दूसरे प्रदेशों में काम करने गये लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. इन दिनों ट्रेनों व प्लेटफाॅर्मों पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जो सफर कर रहे यात्रियों को नशा-खिला कर लूट लेते हैं. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर अभियान चला कर यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के प्रति जागरूक करने में जुटा है.

ट्रेनों में स्काॅर्ट करनेवाली आरपीएफ की पार्टी स्काॅर्ट के साथ-साथ नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह से बचने के उपाय भी यात्रियों को बता रही है.

आरपीएफ के जवान ट्रेनों में चल रहें संदिग्ध यात्रियों की विधिवत जांच कर रहे हैं.
आरपीएफ बचने का बता रहा उपाय
नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह के संबंध में दी जा रही जानकारी
प्लेटफॉर्म पर ध्वनि-प्रसारण यंत्र से भी किया जा रहा है जागरूक
रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
रेलवे ने नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों को दिखने या उनका शिकार होने पर सहायता के लिए ऑल इंडिया हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. कोई भी यात्री 182 नंबर पर फोन कर सहायता मांग सकता है. आरपीएफ द्वारा तुरंत सेवा यात्रियों को उपलब्ध करायी जायेगी. आरपीएफ ने इसके अलावा रेल के कई पदाधिकारियों का नंबर भी एक बैनर लगा कर डिसप्ले किया है. इस बैनर में नशाखुरानों से बचने के उपाय बताये गये हैं. बैनर में आरपीएफ ने रेलवे का तमाम अधिकारियों को मोबाइल नंबर भी लिखा है. उन अधिकारियों को फोन कर कोई भी यात्री रेलवे पुलिस से सहायता मांग सकता है.
अभियान चला कर किया जा रहा जागरूक
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नशाखुरानों से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. सुविधा के लिए ऑल इंडिया लेवल का रेल ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति उन नंबरों पर सहायता मांग सकता है.
मनोज कुमार सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें