25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन खौफ के बीच खुलीं दुकानें

शांति की अपील . हथुआ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस ने संभाली कमान अरना बाजार में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसा माहौल था. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए यहां पुलिस की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. हथुआ अनुमंडल के सभी थानों की तैनाती की गयी है. उचकागांव : अरना बाजार में तीसरे दिन शुक्रवार […]

शांति की अपील . हथुआ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस ने संभाली कमान
अरना बाजार में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसा माहौल था. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए यहां पुलिस की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. हथुआ अनुमंडल के सभी थानों की तैनाती की गयी है.
उचकागांव : अरना बाजार में तीसरे दिन शुक्रवार को खौफ के बीच दुकानों को खोला गया. दुकान खुलने के बाद भी इलाके के लोग घर से बाहर नहीं निकले. उपद्रवियों के द्वारा बाजार की तीन-चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिन लोगों ने पुलिस की पहल पर दुकानें खोलीं, उनके अंदर भी खौफ देखा गया. हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीओ प्रमोद राम, एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद व वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
उधर, अरना बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी तैनात थे. सुरक्षा एजेंसियां पल-पल की स्थिति पर नजर रख रही हैं. प्रशासन हर हाल में माहौल को शांत कर सामान्य स्थिति के प्रयास में जुटा है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी पल-पल स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ध्यान रहे कि ताजिया मेले के दौरान पिपराही के जुलूस में शामिल लोग पूर्व से निर्धारित मेला स्थल से अलग होकर धार्मिक स्थल की तरफ बढ़ने लगे. मना करने पर बीडीओ मार्कंडेय राय, पुलिस अधिकारियों पर टूट पड़े. इसे देख दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट पर उतर आये. दोनों तरफ से घंटों रोड़ेबाजी के बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.
झड़प के बाद अफवाहों का बाजार गरम है. अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन की नजर है. इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल की कॉल भी रडार पर रखा गया है. अफवाह फैलानेवालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
एसडीओ प्रमोद राम ने बताया कि अफवाह फैला कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. स्कूलों में बच्चे कम पहुंच रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल तो समय पर खुले, लेकिन बच्चों की संख्या न के बराबर थी. खौफ के बीच कुछ बच्चे स्कूल पहुंचे. हालांकि कहीं से किसी तरह की झड़प की सूचना नहीं है. माहौल धीरे-धीरे शांत होने की तरफ है.
शांति समिति की बैठक कल : माहौल को सामान्य बनाने में जुटे अधिकारियों का मानना है कि रविवार को दोनों पक्षों के बीच सब कुछ ठीकठाक रहा, तो शांति समिति की बैठक की जायेगी. बैठक में खुद डीएम और एसपी शामिल होंगे.
दो अलग-अलग प्राथमिकी : झड़प की घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ मार्कंडेय राय के बयान पर 23 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी पूजा समिति के अध्यक्ष बाल खिला सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें पिपराही के लोगों पर रोड़ेबाजी कर शांति भंग करने का आरोप लगा कर 75 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
झड़प के तीसरे दिन भी तनातनी के माहौल के बीच प्रशासन ने पिपराही गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस का एक पिकेट खोल कर यहां रैफ और सैफ के जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. पिपराही गांव की स्थिति पर खुफिया विभाग की भी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें