रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय में चल रहे भाजपा का रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इसमें पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसमें मतदान केंद्रों के अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आज कश्मीर का जो हिस्सा हमें मिला है, वह सब डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है. उन्होंने कहा कि देश में केवल भाजपा ही नहीं,
बल्कि कांग्रेस भी राष्ट्रीय जनसंगठन मानी जाती है. किंतु वैचारिक तौर पर भाजपा और कांग्रेस में जमीन-आसमान का फर्क है. क्योंकि, अगर आज कांग्रेस में पूछा जाये कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, तो कोई भी बता सकता है. इससे एक बात साफ तौर पर निकलती है कि राष्ट्रीय पार्टी कहलाने वाले संगठन की विचारधारा केवल एक परिवार तक सीमित है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा जनसंगठन है, जिसमें ना तो आप अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बता सकते हैं
और ना ही प्रदेशाध्यक्ष. हमारी एक ही विचारधारा है कि अगर दल और देश के हित अगर टकरा रहे हों, तो हम देश के साथ जायेंगे. उन्होने कहा कि यहां के लोगों का भाग्य है कि एक मजबूत नेतृत्ववाला केंद्र में सरकार मिला है. आज भारत का नाम विदेशों में रोशन हो रहा है. यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. इसने कई योजनाओं को लागू किया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, जिला पार्षद सुशीला देवी, राजबल्ली मांझी, राकेश सिन्हा, शंभु यादव, संजय यादव, संजय सिंह, छोटे लाल साह, प्रभुनाथ यादव उपस्थित थे.