बोलेरो में लादकर सीवान लायी जा रही थी शराब
Advertisement
25 सौ बोतल शराब बरामद एक गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
बोलेरो में लादकर सीवान लायी जा रही थी शराब गुठनी : शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में मुख्य धंधेबाज व लाइनर भागने में सफल रहा. वहीं पकड़ा गया तस्कर सीवान के कागजी मुहल्ला निवासी तपेसर राम का पुत्र गुड्डू […]
गुठनी : शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में मुख्य धंधेबाज व लाइनर भागने में सफल रहा. वहीं पकड़ा गया तस्कर सीवान के कागजी मुहल्ला निवासी तपेसर राम का पुत्र गुड्डू राम है, जो यूपी से बोलेरो गाड़ी में 56 कार्टन शराब लाद कर सीवान ले जा रहा था.
बरामद कार्टन में 200 सौ एमएल का 25 सौ बोतल शराब थी. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि धंधेबाज थाने के सोहगरा सीमा क्षेत्र से शराब की तस्करी कर सीवान ले जाने की कोशिश कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर भुलौली गांव के समीप पुलिसिया कार्रवाई में शराब को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि मुख्य धंधेबाज सीवान के कागजी मुहल्ला निवासी मिंटू सिंह तथा लाइनर भागने में सफल रहा.
शराब बरामदगी के बाद कांड संख्या 120/16 धारा 372, 373, 308, 420,भादवि तथा 47 व 57 बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज गुड्डू राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इसे अब तक सबसे बड़ी सफलता मान रही है. इससे पूर्व 20 सितंबर को 1400 बोतल हरियाणा में निर्मित शराब को पुलिस ने पकड़ा था.
शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार : सीवान . नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान दो युवकों को आठ बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों में
नगर के फतेपुर मोहल्ले का जवाहर चौधरी व मखदुम सराय मोहल्ले का अनिल कुमार गुप्ता शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement