सीवान : अापराधिक घटनाओं की रोकथाम व जिले के विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसमें कुल 218 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 31 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अतिरिक्त 112 वारंट व 14 कुर्की का निष्पादन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 439 लीटर देसी शराब,1.18 लीटर अंगरेजी शराब, सात लीटर महुआ शराब, एक बाइक व एक बोलेरो को बरामद किया.