सीवान. महिला अल्पवास गृह में रह रहीं दो किशोरियों के अचानक भाग जाने के मामले में पुनर्वास पदाधिकारी समेत तीन लोगों को हटा कर दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का डीएम के आदेश के बाद हड़कंप मच गया है. ऐसे में वास्तव में इस पूरे मामले में संदेह के घेरे में एनजीओ सहित अन्य कर्मी भी हैं. मालूम हो कि लावारिस हालत में मिलीं दो किशोरियों को महिला अल्पवास गृह में नगर थाना व सीडब्लूसी ने पंद्रह दिन पूर्व सौंपा था. वहां से अचानक चार अक्तूबर की सुबह दोनों के फरार हो जाने की जानकारी मिली. इसकी प्राथमिकी महिला अल्पवास गृह की पुनर्वास पदाधिकारी अनिता कुमारी पांडेय ने सूचना दर्ज करायी.
इसके दो दिन बाद डीएम ने प्रथम दृष्ट्या लापरवाही मानते हुए पुनर्वास पदाधिकारी व दो महिला गार्ड को हटा दिया गया है. इसके बाद इसकी जांच दो दिनों में पूरा करने का डीएम महेंद्र कुमार ने एडीएम विधु भूषण चौधरी व डीपीओ आइसीडीएस राजकुमार यादव को निर्देश दिया है.