सीवान : बिहार के सीवान में सोमवार की रात शेल्टर होम के वेंटिलेटर का शीशा तोड़ कर दो लड़कियां फरार हो गयी. इस संबंध मेंशेल्टरहोम की ओर से नगर थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया है. आवेदन मिलनेके साथ हीनगर थाने की पुलिस दोनों लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
मीडियारिपोर्ट के मुताबिक नगर थाना व सीडब्लूसी द्वारा पिछले माह 27 व 30 तारीख को सारण छपरा के मुड़िया टोला व गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाने के दो लड़कियों कोशेल्टर हाेम में लाया गया. सोमवार को दोनों का मेडिकल कराशेल्टर होम में सुरक्षित रखा गया. रात में सभी खाकर सो गये. सुबहपांच बजे जगने पर दोनों लड़कियां गायब मिली.
जानकारी के मुताबिकशेल्टर होम में चारों तरफ तालालगाथा और सभी कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. बाद में देखने पर वेंटिलेटर का शीशा टूटा मिला. जिससे यकीन हो गया कि दोनों इसी रास्ते भागी हैं. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है.