पार्टी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने गलतबयानी कर मो. शहाबुद्दीन की खारिज करायी जमानत
Advertisement
अपनी सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरेगा राजद
पार्टी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने गलतबयानी कर मो. शहाबुद्दीन की खारिज करायी जमानत सीवान : राज्य में महागंठबंधन सरकार के गठन के बाद पहली बार उनके प्रमुख घटक दल राजद के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध में उतर आये हैं. जिले के राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेपी चौक पर […]
सीवान : राज्य में महागंठबंधन सरकार के गठन के बाद पहली बार उनके प्रमुख घटक दल राजद के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध में उतर आये हैं. जिले के राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेपी चौक पर महाधरना का एलान किया है. पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की हाइकोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने को लेकर है. पार्टी ने इसके लिए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मो. शहाबुद्दीन के संबंध में कोर्ट में सरकार गलतबयानी कर जमानत रद्द करवायी है. ऐसे में अन्याय के खिलाफ अपनी सरकार का विरोध करना लोकतांत्रिक तरीका है.
पार्टी के व्हाइट हाउस भवन में स्थित जिला कार्यालय में रविवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की गयी. इसकी जानकारी देते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि मेरे नेता मो. शहाबुद्दीन की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनको लोगों ने दो बार विधायक व चार बार सांसद बना कर सदन में भेजा. सभी वर्गों के हित में कार्य कर विकास के मामले में पहचान दिलायी. उनको हाइकोर्ट से जमानत मिलने पर सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन देकर यह गलत बयान किया कि मो. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर रहने से लोगों में भय रहेगा. वहीं, सच्चाई यह है कि जिले ही नहीं,
राज्य में उनके नेतृत्व को लाखों लोगों ने स्वीकार किया है, जिसके चलते उनके समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. महाधरना की तैयारी की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि आंदोलन में जिले भर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी. इसके तहत चक्का जाम से लेकर जेल भरो आंदोलन तक पर हम विचार कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement