बड़हरिया : थाना क्षेत्र के पुरैना की एक छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि बड़हरिया बाजार के जामो रोड स्थित पूजा सिलाई सेंटर की संचालिका की साजिश से थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के बलींद्र सिंह की 17 वर्षीया पुत्री पायल कुमारी (काल्पनिक नाम) का अपहरण जामो रोड स्थित उत्कर्ष बैंक के दो कमिर्किमयों द्वारा 21 सितंबर कर लिया गया.पहले अपहृता के पिता श्री सिंह ने अपने स्तर से अपनी पुत्री की खोज-पड़ताल की.
बलींद्र सिंह के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 182/16 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. इसमें थाना क्षेत्र के जितेंद्र गिरि की पत्नी व पूजा सिलाई सेंटर की संचालिका ललिता देवी के साथ ही उत्कर्ष बैंक के दो कर्मियों ओमप्रकाश व अविनाश कुमार को आरोपित किया है. ये दोनों बैंककर्मी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.