18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह के पांच गिरफ्तार

सफलता छापेमारी में पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें कीं बरामद गिरफ्तार दो चोरों पर दरौंदा थाने में दर्ज हैं अापराधिक मामले सीवान / दरौंदा : पुलिस ने दरौंदा थाने में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के पांच चोरों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये वाहन चोरों में सतजोड़ा गांव […]

सफलता छापेमारी में पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें कीं बरामद

गिरफ्तार दो चोरों पर दरौंदा थाने में दर्ज हैं अापराधिक मामले

सीवान / दरौंदा : पुलिस ने दरौंदा थाने में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के पांच चोरों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये वाहन चोरों में सतजोड़ा गांव के राम पुकार सिंह के पुत्र शैलेश कुमार सिंह, महाचौर गांव के मंसूर अंसारी का पुत्र रेहान आदिल उर्फ गुड्डू, सवान बिग्रह गांव के राजकुमार दुबे का पुत्र झंटु कुमार दुबे उर्फ सुरज कुमार दुबे, सवान बिग्रह गांव के जनकदेव माझी का पुत्र सोनू कुमार व धनछुआ गांव के राज किशोर सिंह का पुत्र राजा बाबू शामिल हैं.

एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरौंदा थाना क्षेत्र में कुछ वाहन चोर काफी संख्या में चोरी के वाहनों को लेकर बेचने के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार व महाराजगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की गयी.

इसमें पांचों वाहन चोर चोरी की पांच बाइकों के साथ पकड़े गये. एसपी ने बताया कि शैलेश कुमार सिंह पर दरौंदा थाने में कांड संख्या 84/15 और 55/2000 दर्ज है. झंटु कुमार दुबे पर दरौंदा थाने में एक मामला कांड संख्या 91/16 दर्ज है. उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों का भी अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि झंटु कुमार दुबे, सोनु कुमार व राजा बाबू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें