तफतीश. सीजेएम कोर्ट में दिया आवेदन, सुनवाई आज
Advertisement
लड्डन को रिमांड पर लेगा सीबीआइ
तफतीश. सीजेएम कोर्ट में दिया आवेदन, सुनवाई आज तीन दिनों के रिमांड पर लेना चाहता है सीबीआइ कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ के डीएसपी ने दिया आवेदन सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां से सीबीआइ पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गया है. […]
तीन दिनों के रिमांड पर लेना चाहता है सीबीआइ
कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ के डीएसपी ने दिया आवेदन
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां से सीबीआइ पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गया है. मंगलवार को पत्रकार हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ के डीएसपी सुनील कुमार रावत ने लड्डन मियां को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. सीबीआइ के डीएसपी मंगलवार को कोर्ट पहुंचे और अपर लोक अभियोजक एके सुमन के द्वारा पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में लड्डन मियां को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया़ डीएसपी के आवेदन पर सीजेएम कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकती है.
अगर स्वीकृति मिल जाती है, तब सीबीआइ पत्रकार हत्याकांड में पूछताछ करने के लिए लड्डन मियां को लाने बक्सर जायेगा. बताया जाता है कि सीबीआइ की टीम लड्डन मियां से पूछताछ कर हत्या के कारणों व साजिशकर्ता के नामों का खुलासा करने का प्रयास करेगी. वैसे नगर थाने की पुलिस पहले ही लड्डन मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. पुलिस पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के राज को उगलवाने में असफल रही है. पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में गिरफ्तार रोहित, विजय, राजेश,व सोनू ने पुलिस को दिये अपने बयान में स्वीकार किया था कि लड्डन मियां ने ही पत्रकार राजदेव की हत्या की सुपारी दी थी. 7.6 एमएम की पिस्तौल भी लड्डन मियां द्वारा उपलब्ध कराने की बात पांचों ने पुलिस को बतायी थी. इसके बाद इस मामले में लड्डन मियां का नाम पुलिस ने जोड़ा था. लड्डन मियां फिलहाल बक्सर जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement