मैरवा : पूर्ण शराबबंदी लागू होने व रोजाना छापेमारी तथा गिरफ्तारी के बावजूद शराब की बिक्री करने वालों में कानून का डर नहीं है़ शराब बिक्री में मोटी रकम का फायदा होने के कारण विक्रेता जेल जाने से भी नहीं डर रहे हैं. रोजाना नये-नये तरीके इस्तेमाल किये जा रहे हैं. वाहन जांच में लगी पुलिस को चकमा देकर कहीं न कहीं से शराब की आपूर्ति की जा रही है. इधर विक्रेताओं ने नये तरीके का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जिसे पाॅकेट डिलिवरी कहा जा रहा है.
यह पाॅकेट डिलिवरी सिर्फ मैरवा बाजार में ही नहीं, बल्कि गांव-गांव के चौक-चौराहों जैसे करछुई, विजयीपुर मोड़, बभनौली, इंगलिस, कबीरपुर, कैथौली, स्टेशन चौक, मझौली चौक, मिसकरही सहित हर छोटे-मोटे बाजारों में उपलब्ध हो जा रहे हैं. शराब बेचने वाले अपने पाॅकेट में एक या दो बोतल शराब लिये रहते हैं और चौराहों पर मंडराते रहते हैं.
पीने वाले इनकी पहचान जानते हैं और मांगने पर तुरंत आपूर्ति कर देते हैं. खत्म होने पर दूसरी खेप आ जाती है़ इसे ही पाॅकेट डिलिवरी कहा जा रहा है. पीने वाले इन्हें मोबाइल से संपर्क कर भी बुला लेते हैं. ऐसे मामलों पर पुलिस का ध्यान भी नहीं जा रहा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन जांच हो रही है. पकड़े जाने पर कार्रवाई भी हो रही है.