सीवान : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जिले के विधि व्यवस्था पर प्रशासन की नजर रहेगी.
जिले में पहले से ही पुलिस प्रशासन ने काफी संख्या में सुरक्षा बलों को विधि व्यवस्था को लेकर बुलाया है. इसमें एसटीएफ के अलावा बीएमपी जिले में पर्याप्त सुरक्षा बल पहले से ही है. समय-समय पर एसटीएफ के जवानों द्वारा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. लोगों की निगाहें भी कल के सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर रहेंगी.