सीवान : अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों का अपना अावास बनाने का सपना साकार होगा. इस योजना का लाभ जिले में 26 हजार 620 लोगों को मिलेगा. इसको लेकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने प्राथमिकता सूची में लोगों का नाम शामिल किया है.
इसको लेकर जिले में अलग-अलग तिथियों में 19 प्रखंडों की 293 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. प्रभात खबर ने एक अगस्त को आवास योजना में हो रही लेटलतीफी शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद विभागीय प्रक्रिया तेज गति से हुई. और लाभुकों की प्राथमिकता सूची को निर्धारित किया गया.
इसके तहत जिले में एससी/एसटी को 3626, सामान्य को 18072 व अल्पसंख्यक को 4922 लोगों का नाम सूची में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत वर्ष 2018-19 तक देश भर में एक करोड़ आवास की आवश्यकता होगी. इसके लिए सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना 2011 में आवास विहीन परिवारों की सूची तैयार की गयी है. परिवारों का चयन व प्राथमिकता का निर्धारण ग्रामसभा के माध्यम से किया गया है.
सबसे अधिक बड़हरिया में, तो सबसे कम नौतन में हैं लाभुक : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए प्राथमिकता निर्धारित लाभुकों की सूची में सबसे अधिक बड़हरिया प्रखंड के लाभुक शामिल हैं. यहां 3309 लोगों के सूची में नाम शामिल हैं. वहीं, नौतन में सबसे कम पांच सौ पांच लोगों के नाम शामिल हैं.
प्रखंड लाभुकों की सूची
आंदर 1131
बड़हरिया 3309
बसंतपुर 822
भगवानपुर हाट 1486
दरौली 1370
दरौंदा 1487
गोरेयाकोठी 2667
गुठनी 2071
हसनपुरा 651
हुसैनगंज 902
जीरादेई 1158
लकड़ी नवीगंज 2845
महाराजगंज 1293
मैरवा 660
नौतन 505
पचरुखी 1042
रघुनाथपुर 1407
सिसवन 923
सीवान 891