Advertisement
चालक व कारोबारी फरार, प्राथमिकी दर्ज
तरवारा : जी बी नगर थाना क्षेत्र की सतवार पंचायत के कतालपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के घर के समीप सड़क के किनारे से स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह एक पिकअप वैन पर लदी करीब नौ लाख रुपये कीमत की हरियाणा […]
तरवारा : जी बी नगर थाना क्षेत्र की सतवार पंचायत के कतालपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के घर के समीप सड़क के किनारे से स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह एक पिकअप वैन पर लदी करीब नौ लाख रुपये कीमत की हरियाणा प्रदेश निर्मित अंगरेजी शराब को वाहन समेत बरामद कर थाना लाया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व भनक पाकर कारोबारी व चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गये. बता दें कि किसी अज्ञात मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि कतालपुर गांव में हरियाणा प्रदेश निर्मित अंगरेजी शराब की एक बड़ी खेप कारोबारियों द्वारा तस्करी के वास्ते लायी गयी है.
इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने एक टीम गठित कर उक्त गांव में चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता तो मिली, लेकिन आहट पाकर कारोबारी व वाहन चालक फरार होने में सफल हो गये. इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के बयान पर अज्ञात चालक व बीआर 29 के 92 40 रजिस्ट्रेशन नंबर के पिकअप वैन के मालिक को नये उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित किया गया है.
पुलिस फरार चालक व वाहन मालिक के पता लगाने में जुटी हुई है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस करीब-करीब कारोबारियों तक पहुंच चुकी है. जल्द से जल्द वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement