18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम नालियों ने बढ़ायी मुहल्लावासियों की मुसीबत

शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की सरकारी कोशिश यहां लोगों को बेमानी साबित हो रही है. सड़क व नाली निर्माण पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों का बजट खर्च करने के बाद भी बदइंतजामी के चलते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जर्जर सड़क व जाम पड़े नाले के कारण […]

शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की सरकारी कोशिश यहां लोगों को बेमानी साबित हो रही है. सड़क व नाली निर्माण पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों का बजट खर्च करने के बाद भी बदइंतजामी के चलते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जर्जर सड़क व जाम पड़े नाले के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही परेशानियों से शहर के वार्ड नंबर 26 के नागरिक त्रस्त हैं. प्रस्तुत है यहां वार्ड की समस्याओं की पड़ताल करती यह स्कैन रिपोर्ट.

सीवान : नगर के वार्ड नंबर 26 की तकरीबन 15 हजार आबादी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, जिससे सड़क, नाली, पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा सके. नगर पर्षद की यह कोशिश यहां नागरिकों की नजर में बेमतलब साबित हो रही है. वार्ड में आंदर ढाला व सिसवन ढाला मुहल्ले का आंशिक क्षेत्र, स्टेशन रोड, फलमंडी, दक्षिण टोला सैदानी चौक, इसलामिया हाइस्कूल के इलाके के लोग आते हैं. हाल यह है कि आंदर ढाला पर बने ओवरब्रिज पर लगा हाइमास्ट लैंप पिछले चार साल से खराब पड़ा है.
ओवरब्रिज के नीचे से गुजरनेवाली सड़क पर अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशान होना पड़ता है. दक्षिण टोला कोणार्क रोड में मौजूद अधिकांश घरों में बिजली बांस के खंभे के सहारे गयी है. इससे आये दिन हादसे का भय बना रहता है. गुलजार बाजार से फलमंडी जानेवाले मुख्य नाले के मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है.
फलमंडी में जलनिकासी व सफाई के इंतजाम नहीं होने के कारण अधिकांश दिनों में कीचड़ से यह पटा रहता है. कोणार्क रोड ईंट निर्मित है. इसका अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. मुहल्ले का एक हिस्सा ऐसा है, जहां सफाई नहीं होती है. यह वार्ड नंबर 29 का सीमावर्ती हिस्सा है.
इसके कारण दो वार्डों के सीमा क्षेत्र के विवाद में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह हिस्सा इसलामिया हाइस्कूल के पीछे दक्षिण टोले का है. मुहल्ले के ब्रजेश ठाकुर व बी सिंह के घर के बीच मौजूद नाले की सफाई नहीं होने से मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ रही है. जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने से दक्षिण टोले के सैदानी चौक के समीप बरसात में हमेशा जलजमाव बना रहता है.
सड़क के किनारे फैला कचरा.
विकास के लिए उठाया गया हर संभव कदम
वार्ड के चौमुखी विकास के लिए हर संभव कदम उठाये गये हैं. अब तक जो कार्य अधूरे रह गये हैं, वह मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत प्रस्तावित हैं. गुलजार बाजार के क्षतिग्रस्त नाले के निर्माण के लिए कई बार प्रस्ताव दिया गया है. फलमंडी के सामने मौजूद रेल की जमीन पर सबसे अधिक कचरा गिराया जाता है. इससे मुहल्ले के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
गीता देवी, वार्ड पार्षद
आज वार्ड नंबर 27 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम गुरुवार को वार्ड नंबर 27 में पहुंचेगी. वहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी और अगले दिन के अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. इसको लेकर टीम सुबह नौ बजे पहुंचेगी.
क्या कहते हैं लोग
इसलामिया हाइस्कूल के समीप सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नगर पर्षद की तरफ से नहीं होती है.
सिकंदर कुमार
मुहल्ले के सैदानी चौक के समीप जलनिकासी का ठोस इंतजाम नहीं होने के कारण संक्रामक बीमारियों के पैदा होने का खतरा बना रहता है. इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है.
एसानुल्लाह सिद्दीकी
कोणार्क रोड की तरफ नाली जाम पड़े हैं. इससे उठनेवाली दुर्गंध से राह चलना मुश्किल हो गया है. इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है. इसके बाद भी नगर पर्षद शिकायत को संज्ञान में नहीं लेता है.
ब्रजेश ठाकुर
सड़क बनने के कुछ माह बाद ही मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. इससे राह चलना मुश्किल हो गया है. इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है. इससे आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं.
सुमित कुमार
रेलवे ओवरब्रिज पर लगा हाइमास्ट लैंप पिछले चार वर्ष से खराब है. इसके चलते शाम ढलते ही पुल पर अंधेरा छा जाता है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मुहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है़ कूड़े-कचरों से निकल रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है़ इससे छुटकारा मिलनी चाहिए़
सुग्रीव प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें