25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं लोग

नगर के चौमुखी विकास की कोशिश के बीच गंदगी के अंबार उनके दावे को मुंह चिढ़ा रहे हैं. हर तरफ गंदगी से राह चलते लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. इसके बाद भी जवाबदेह अफसरों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बरकरार रहने से लोगों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसा ही […]

नगर के चौमुखी विकास की कोशिश के बीच गंदगी के अंबार उनके दावे को मुंह चिढ़ा रहे हैं. हर तरफ गंदगी से राह चलते लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. इसके बाद भी जवाबदेह अफसरों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बरकरार रहने से लोगों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसा ही हाल है नगर के वार्ड संख्या 24 का, जहां के लोगों में नियमित सड़कों पर सफाई नहीं होने से नाराजगी है. उनकी समस्याओं की पड़ताल करती प्रस्तुत है वार्ड की स्कैन रिपोर्ट.

सीवान : नगर के वार्ड नंबर 24 की आबादी तकरीबन पांच हजार है. शहर का पुराना मुहल्ला होने के कारण अधिकांश इलाकों में चौड़ी सड़क के बजाय तंग गलियां हैं. वार्ड में शुक्ल टोली, दक्षिण टोला ब्रह्म स्थान, शांति वट वृक्ष, शेखर सिनेमा रोड से लगे डीएवी मोड़ तक का हिस्सा आता है. शुक्ल टोली हनुमान मंदिर के समीप से गुजरनेवाली मुख्य सड़क के बीचो-बीच मौजूद नाली का स्लैब नहीं होने से आये दिन लोग चोटिल होते हैं. चूड़ी मंडी से शुक्ल टोली की तरफ जानेवाली सड़क की दोनों तरफ मौजूद नालियां जाम पड़ी हैं.
शेखर सिनेमा से लेकर डीएवी मोड़ तक के मुख्य नाले का भी यही हाल है. नगरपालिका स्कूल के सामने से शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर तक जानेवाली सड़क पर नाली जाम रहने से सड़कों पर गंदा पानी पसरा रहता है. परेशानी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि कई बार इस इलाके के लोग विवश होकर समस्या के विरोध में सड़क पर उतर चुके हैं. लो वोल्टेज व हाइ वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. वार्ड में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण दो सरकारी विद्यालय दूसरे वार्ड के विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इस वार्ड में न आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही सामुदायिक भवन है.
इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वार्ड के लोगों को कितनी परेशानियों का सामना
करना पड़ता होगा. बरसात के मौसम में हल्की बारिश होने के बाद भी स्टेशन रोड की दुकानों में पानी घुस जाता है.
शांति वट वृक्ष के समीप मुख्य सड़क पर फैला कूड़ा .
वार्ड में हुआ है विकास
वार्ड में विकास किया गया है. भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरे मुहल्ले में विद्यालय संचालित होते हैं. अगर भूमि उपलब्ध हुई तो विद्यालय का भवन बनवाया जायेगा. रही बात साफ सफाई की, तो एक दिन पूर्व मजदूर हड़ताल पर गये थे. इसी कारण सफाई नहीं हो सकी थी. हमेशा प्रयास रहता है कि मुहल्ला साफ व स्वच्छ रहे.
मुन्नी खातून, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 24
क्या कहते हैं लोग
शुक्ल टोली हनुमान मंदिर के समीप से गुजरनेवाली सड़क के बीच बनी नाली पर कई जगह स्लैब टूट गया है. बार-बार शिकायत के बाद भी इस समस्या पर ध्यान नहीं जा रहा है. इससे मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है.
शांति वट वृक्ष के समीप दोपहर तक कूड़े की उठाव नहीं होने के कारण निकलनेवाली दुर्गंध से काफी परेशानी होती है. यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि रोज की है. अगर समय से कूड़े की उठाव हो जाता, तो लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गुजरना नहीं पड़ता.
बिजली की समस्या से काफी परेशानी होती है. कभी लो वोल्टेज तो कभी इतनी हाइ वोल्टेज का स्टेबलाइजर तक जल जाता है. कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गयी. लेकिन इस समस्या पर कोई पहल नहीं की गयी.
मुहल्ले में गंदगी के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है. साथ ही नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर ही कूड़ा पड़ा रहता है. इसको लेकर कई बार नगर पर्षद से शिकायत की गयी, लेकिन इस समस्या के समाधान पर भी कोई पहल नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें