दरौली : विद्यालयों के प्रधानों की मनमानी जोरों पर है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी, गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की जांच करने पहुंचे. जिला शिक्षा पदाधिकारी जब नया प्राथमिक विद्यालय, हथौड़ी पहुंचे, तो वह 2.30 बजे ही बंद मिला. आसपास के लोगों से जब पता किया, तो पता चला कि विद्यालय सुबह में खुला था.
दोपहर बाद इसे बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह सिलसिला एक दिन का नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन का है. जांच के क्रम में जब डीइओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोपालपुर पहुंचे, तो वहां भी तीन बजे छात्रों की छुट्टी कर दी गयी थी. प्रधानाध्यापक हाजिरी बनाकर फरार थे. कुछ ही शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे, जबकि शेष अपने-अपने घर चले गये थे. डीइओ श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.