सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के एसएच 89 मार्ग पर बोलेरो में अपहरण कर एक किशोरी के साथ पूर्व मुखिया के पति ने चाकू दिखा कर दुष्कर्म किया. यह घटना सोमवार की रात साढ़े आठ बजे की है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुबारकपुर पंचायत की पूर्व मुखिया शिव कुमारी […]
सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के एसएच 89 मार्ग पर बोलेरो में अपहरण कर एक किशोरी के साथ पूर्व मुखिया के पति ने चाकू दिखा कर दुष्कर्म किया. यह घटना सोमवार की रात साढ़े आठ बजे की है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुबारकपुर पंचायत की पूर्व मुखिया शिव कुमारी देवी के पति बृज बिहारी प्रसाद सिंह ने अपनी बोलेरो से चालक की मदद से शौच के लिए निकली 15 वर्षीया एक किशोरी का अपहरण कर लिया.
इसके बाद बोलेरो पर लेकर ये एसएच 89 मार्ग पर मधवापुर और छितौली गांव के मध्य चंवर में पहुंचे. वहां चाकू के बल पर आरोपित बृज बिहारी ने किशोरी के साथ मुंह काला किया. इस दौरान ड्राइवर संतोष महतो गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. इस बीच उधर से गुजर रहे छितौली गांव के कुछ युवकों की नजर सुनसान में खड़ी बोलेरो
बोलेरो में चाकू का भय दिखा…
पर पड़ी. चार-पांच की संख्या में पहुंचे इन युवकों ने घटना की जानकारी होने पर मौके से ही चैनपुर ओपी को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश राम ने आरोपित बृज विहारी व चालक संतोष को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन को भी जब्त कर लिया. किशोरी को पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. इस मामले में अपराध संख्या 127/16 के तहत धारा 363, 376, 34 एवं पाॅस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.