निरीक्षण करते जिला पर्षद के उपाध्यक्ष व अन्य.
Advertisement
मेंहदार पोखरे को सरयू नदी से जोड़ा गया
निरीक्षण करते जिला पर्षद के उपाध्यक्ष व अन्य. अब आसानी से स्नान व जल भर कर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सकेंगे श्रद्धालु सिसवन : प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर के पोखरा को सीधे सरयू नदी से जोड़ा गया. इससे पोखरे की पानी कभी कम नहीं होगा और श्रद्धालु आसानी से स्नान व […]
अब आसानी से स्नान व जल भर कर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सकेंगे श्रद्धालु
सिसवन : प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर के पोखरा को सीधे सरयू नदी से जोड़ा गया. इससे पोखरे की पानी कभी कम नहीं होगा और श्रद्धालु आसानी से स्नान व जल भर कर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सकेंगे. मालूम हो की हर वर्ष बैशाख महीने में पोखरा सूख जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए, पंचायत राज रामगढ़ की मनरेगा योजना के तहद 505 फुट लंबा और आठ फुट चौड़ा, 7 फुट गहरे नाले का निर्माण कराया जा रहा है. इससे सीधे सरयू नदी का पानी पोखरे में आ जायेगा. और पोखरे में पानी सालों भर मौजूद रहेगा.
इस दौरान नाले व पोखरा का मुआयना जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी मुखिया रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने किया. मौके पर समिति सदस्य शर्मा सिंह, मंदिर के पूजारी तारकेश्वर उपाध्यया, पूर्व जिला परिषद नागेन्द्र सिंह, मनरेगा विभाग के जेई अरुन कुमार सिंह, जेइ उज्ज्वल कुमार द्विवेदी, अभय कुमार मिश्रा, कृष्णा कुमार सिंह मौजूद थे.
जनता को शीघ्र मिलेगा स्वच्छ पेयजल
अब गठित होगी जल सहयोग समिति, अधीक्षण अभियंता होंगे अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement