Advertisement
पेयजल संकट से जूझ रहे लोग
मुहल्ले में नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र सीवान : लगभग पांच हजार आबादी वाले कागजी मुहल्ला, दलदली, वीआइपी रोड, मौलेश्वरी चौक के समीप सहित अन्य मुहल्ले के लोग आज भी शुद्धपेय जल से वंचित है. यह मुहल्ला काफी पूराना है. इसके बाद भी घरों तक आज तक शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं की गयी है. […]
मुहल्ले में नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र
सीवान : लगभग पांच हजार आबादी वाले कागजी मुहल्ला, दलदली, वीआइपी रोड, मौलेश्वरी चौक के समीप सहित अन्य मुहल्ले के लोग आज भी शुद्धपेय जल से वंचित है. यह मुहल्ला काफी पूराना है. इसके बाद भी घरों तक आज तक शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं की गयी है.
वार्ड पार्षद के घर के समीप ही लगा सरकारी चापाकल भी खराब है. कागजी मुहल्ला वीआइपी रोड में मुमताज अंसारी के घर से शहनवाज हुसैन के घर तक बरसात के मौसम में नाला जाम होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वार्ड के समीप से गुजरनेवाले मुख्य नाले की सफाई समय पर नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है. दोपहर तक मुहल्ले में कूड़े का भी उठाव नहीं हुआ था. यह समस्या मुहल्ले के लिए एक दिन की नहीं है. कूड़े का उठाव नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुहल्ले में सरकारी विद्यालय है. लेकिन जमीन व भवन नहीं होने के कारण दूसरे मुहल्ले में चल रहे विद्यालय में उसे मर्ज कर दिया गया है.
इससे यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ने जाने के लिए दूसरे मुहल्ले में जाना पड़ता है. यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. लोगों ने बरसात के मौसम को देखते हुए फाॅगिंग कराने की मांग की, क्योंकि मच्छराें का प्रकोप भी बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement