21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

600 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य लोग होंगे समारोह में शामिल टाउन हॉल में सुबह 10:30 बजे होगा उद्घाटन सीवान : प्रभात खबर इस वर्ष भी 30 जुलाई को जिले की उन प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने इस वर्ष सीबीएसइ दसवीं, बारहवीं व बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट […]

600 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा प्रभात खबर

जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य लोग होंगे समारोह में शामिल
टाउन हॉल में सुबह 10:30 बजे होगा उद्घाटन
सीवान : प्रभात खबर इस वर्ष भी 30 जुलाई को जिले की उन प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने इस वर्ष सीबीएसइ दसवीं, बारहवीं व बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. सम्मान समारोह का आयोजन नगर के टाउन हॉल में शनिवार को होगा. समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य रूप से जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह, डीडीसी राजकुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, एएसपी अरविंद गुप्ता,
नगर सभापति बबलू प्रसाद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल,माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागेंद्र पाठक सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 10.30 बजे होगा. इस दौरान लगभग 600 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह बिहार व झारखंड के 62 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. सम्मानित होनेवाले छात्र अपने स्कूल के टॉपर होंगे. प्रभात खबर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के निकलते ही स्कूलों से संपर्क कर अव्वल आनेवाले प्रतिभवान विद्यार्थियों की सूची जुटायी है. जिन प्रतिभावान छात्रों का नाम सूची में शामिल नहीं हो सका है, वैसे छात्र समारोह के दिन तय समय से पहले पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करा कर कागजात साथ लाना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर के कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे.
ये हैं प्रायोजक
विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय, चनउर, सीवान
श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल एंड नर्सिग, सीवान
नगर पर्षद, सीवान
शिखर प्वाइंट, आंदर ढाला, सीवान
ब्लू इकवा
संघमित्रा पब्लिक स्कूल, कनिष्क बिहार, मैरवा रोड सीवान
महाराणा प्रताप महाविद्यालय, रामाधार सिंह नगर, अर्कपुर, सीवान
जेआर कांवेट, सुनीता विद्यानगर, सीवान
इकरा पब्लिक स्कूल, हक नगर, सुरापुर, सीवान
दिल्ली पब्लिक स्कूल, उखई आंखोपुर, सीवान
डॉन बॉस्को हाइस्कूल, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें