महाराजगंज : थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में गुरुवार अपराह्न एक बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 45 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक महाराजगंज थाना क्षेत्र के सारगपुर पंचायत के शंकरा गांव निवासी राम विचार महतो बताये जा रहे हैं. गुरुवार को अपने खेत में धान के खेत में बीज डाल रहे थे,
तभी तेज बारिश के साथ जोरदार आवाज के साथ बिजली उसके शरीर पर गिर गयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, ठनका गिरने से हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.