सीवान : गुरुवार की देर शाम से शुक्रवार की शाम तक चार लोगों की ठनका गिरने से मौत हो चुकी है. शुक्रवार की शाम ठनका गिरने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीपुर में तीन महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, एक किशोर भी घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार […]
सीवान : गुरुवार की देर शाम से शुक्रवार की शाम तक चार लोगों की ठनका गिरने से मौत हो चुकी है. शुक्रवार की शाम ठनका गिरने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीपुर में तीन महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, एक किशोर भी घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गुरुवार की देर शाम भी ठनका की चपेट में आने से हुसैनगंज के मचकना में भी एक अधेड़ उसमान मियां (55) की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर निवासी सैरून निशा (50) जुमारातन खातून (50) व किशोरी सितारा खातून (14) अपने खेत में काम कर रही थीं. इसी
सीवान में ठनका…
दौरान मूसलधार बारिश होने पर बगल के एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गयीं. वहीं, इसी गांव का इमाम हुसैन (17) भी पेड़ के नीचे ही खड़ा था. इसी दौरान कड़ी आवाज के साथ आकशीय बिजली गिरने से जुमरातन, सितारा व सैरून निशा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इमाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल ले आये, जहां मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, इमाम हुसैन गंभीर रूप से घायल है.
उसका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, महादेवा ओपी थानध्यक्ष शंभु नाथ सिंह व सदर सीओ अर्चना कुमारी ने भी सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने भी सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. सीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से सहायता दी जायेगी. यह सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद देने का प्रावधान है.
शुक्रवार की शाम मोहदीपुर में ठनका गिरने से दो महिलाओं समेत एक किशोरी की गयी जान