महाराजगंज : थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में भगवान सिंह, पत्नी लालझरी देवी, अंकु कुमार सिंह, पुत्री सरस्वती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले को गामीणों द्वारा शांत कराया गया. इस संबंध में बलिया पोखरा गांव निवासी स्व. सिपाही सिंह के पुत्र विक्रमा सिंह ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें नंद किशोर सिंह, भिखारी सिंह, गुडडू सिंह, मुन्ना कुमार, चुन्नु कुमार, नीरज कुमार सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है. घायल सभी लोगों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. महाराजगंज थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.